Aba News

पीएन कॉलेज में काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजित

डुमरी : पीएन कॉलेज में गुरूवार को स्वनिर्भर संस्थान  के सहयोग से महाविद्यालय कैरियर कॉउंसलिंग सेल के द्वारा एक काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया। सेशन का उद्देश्य स्नातक में अध्ययरत विद्यार्थियों को सामान्य पाठ्यक्रम से इतर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में स्वनिर्भर के जनरल मैनेजर सुमित कुमार सिंह व सीनियर मैनेजर नीतीश कुमार सिंह ने उपस्थित बच्चों से परिचय तथा उनके लक्ष्य और अभिरूचि की जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात उन्हें स्वनिर्भर के द्वारा चलाये जाने वाले सभी प्रकार के पाठ्यक्रम व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि आज प्रतियोगिता के रेस में बने रहने के लिए हमारे अंदर स्किल का होना अनिवार्य है। कार्यक्रम का दूसरा एवं तकनीकी सेशन शनिवार 14 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में स्व निर्भर संस्थान के कानूनी सलाहकार सुशील कुमार सिंह कम्युनिटी लीडर निरंजन अग्रवाल,हेमनारायण महतो समेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा काउंसलिंग सेल के नोडल पदाधिकारी योगेश प्रसाद सहायक प्राध्यापक रजनी कुमारी,प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी,मधु जयसवाल सहित स्नातक के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें