गिरिडीह : सीसीएल एरिया के कबरीबाद माइंस में 67वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। खान सुरक्षा सप्ताह में निरीक्षण के लिए सीसीएल गोविंदपुर परियोजना की टीम आई हुई थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोविंदपुर परियोजना के पीओ व कन्वेनर अनिल कुमार तिवारी शामिल हुए।
उन्होंने सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन और सुरक्षा को लेकर एस ओ पी का पालन करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सीसीएल अधिकारी रमेश कुशवाहा और गौरव कुमार ने किया। मौके पर मुख्य रूप से गिरीडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, गोविंदपुर परियोजना के सुनील कच्छप, अभिजीत दत्ता, कन्हैया कुमार, देवनन्दा छतराज, धनेश्वर पासवान, मिथलेश कुमार मौजूद थे



