गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में प्रखण्ड समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।बैठक में विभागवार बारी बारी से सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई।इसके साथ ही चल रहे योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई।तथा वैसे विभाग जिनका कार्य संतोष जनक नहीं है उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ,और कड़ी हिदायत के साथ काम मे प्रगती लाने को कहा गया।साथ ही बैठक में एनजीओ के द्वारा प्रवासी मजदूर की समस्या की जानकारी दी गई।बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना,मंइयां सम्मान योजना,मनरेगा एवं पेंशन योजना की चर्चा की गई। जिसके बाद बीडीओ ने उपस्थित सभी कर्मी को समय पर कार्य करने का निर्देश दिया।



