गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष कोलफील्ड मजदूर यूनियन ने एक दिवसीय धरना दिया .धरना के दौरान केंद्रीय महामंत्री सह JBCCI व JCSC के मेंबर रघुनंदन राघवन समेत यूनियन के पदाधिकारी व मेंबर मौजूद रहे. धरना दे रहे यूनियन ने लोगो ने कहा की मजदूरों के हितों का ध्यान नही रखा जा रहा है. यहां मुख्य तौर पर दो माइंस है जिसमे से एक को पहले ही आउटसोर्सिंग में दिया जा चुका है दूसरे माइंस को देने की चर्चा है ऐसे में हम यह मांग करते हैं कि ओपनकास्ट माइंस को डिपार्टमेंटल चलाया जाय. वही आउटसोर्सिंग मजदूरों को हाई पावर कमिटी द्वारा तय मजदूरी दी जाय वही स्थानीय मजदूरों के हितों का ध्यान रखे प्रबंधन. इस बाबत मजदूर नेता व केंद्रीय महामंत्री ने कहा कि ओपनकास्ट माइंस को डिपार्टमेंटल चलाना होगा इसे आउटसोर्स न किया जाय. वही कब्रिबाद में चल रहे आउटसोर्सिंग में हाई पावर कमिटी द्वारा तय मजदूरी दी जाय हम लोगो ने मजदूर समस्या से जुड़ा ज्ञापन भी प्रबंधन को सौपा है .मौके पर एरिया प्रेसिडेंट शिवाजी सिंह, एरिया सचिव अमित यादव, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, रूपेश यादव समेत कई लोगो ने संबोधित किया.



