Aba News

तिरुपति के एक होटल में काम करने के दौरान करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत, होटल मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर मनोज तुरी की शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहोल गमगीन हो गई। बता दे बीते शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति के एक होटल में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गया था।

चंदौरी के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल ने जहां झारखंड एकता युवा संघ, माननीय धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी एवं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह को बधाई देता हूं इन्हीं लोगों के मदद से आज गरीब परिवार को उसका शव सकुशल मृतक के परिजन को मिला। इन्होंने कहा मृतक मनोज तुरी मेरा घर के बगल में रहता है जैसे इसका घटना खबर की जानकारी हुई तो सबसे पहले माले नेता मंटू शर्मा को सूचना किया उनके द्वारा वहां के झारखंड एकता युवा संघ के लड़कों को सूचना दिया गया वे लोग वहां पहुंच कर पोस्टमार्टम कराया गया।  फिर माननीय धनवार के बाबूलाल मरांडी से बातचीत हुई तो वह आश्वाशन दिए हर संभव मदद करेंगे। बाबूलाल मरांडी वहां के प्रशासन और विधायक  से बातचीत हुई उसके वहां के स्थानीय नेता घटना स्थल पहुंचे उसके बाद होटल के मालिक से बातचीत कर तत्काल पचास हजार रुपए ओर एंबुलेंस खर्च दिला कर शव को उनके घर भेजा गया। मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल ने कहा होटल के मालिक ने आगे भी मदद करने का भरोसा दिया है। अभी होटल में मौत होने के कारण होटल के मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें