Aba News

लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन

गिरिडीह : डीआरडीए सभागार में मंगलवार को लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार

चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल हिंसा, यौन शोषण, आदि विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के अंदर सभी तरह की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। कार्यशाला में विपिन यादव, पैनल लॉयर, श्यामा प्रसाद, केंद्रीय प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जीतू कुमार, डीसीपीयू काउंसलर, नीलम कुमारी, सभी PLA, सभी PLV समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें