गिरिडीह : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा के सदस्य सोनिया गांधी का जन्मदिन सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। उपस्थित कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि त्याग और बलिदान की मूर्ति सोनिया गांधी एक मिसाल कायम की है इस देश में जब प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था। इनसे सीख लेने की आवश्यकता है इस अवसर पर जिला के महासचिव कृष्ण सिंह,मदनलाल बिष्कर्मा, प्रोफेसर मंजूर अंसारी , शब्बीर खान,पंकज सागर, राजीव रंजन, रंजित हेंब्रम सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे



