गिरिडीह/जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के शिबूडीह में गिरिडीह कोडरमा के मुख्य मार्ग में भीषण सड़क हादसा सोमवार को हुई। जिसमें लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद हीरोडीह पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जमुआ स्वास्थ्य उपकेंद पहुंचाया गया। बताया जाता है कि डिजायर वाहन नंबर JH 08 B 6112 खोरीमहुआ की ओर से जमुआ की ओर की जा रहा था। वाहन चालक आगे किसी वाहन से तेज गति में ओवरटेक करने के फिराक में था। कि सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। दुर्घटना काफी भयावह था। कि वाहन सड़क से 100 मीटर दूर कई पलटनिया खाते खेत में चला गया। गनीमत यही रहा कि समाचार लिखे जाने तक किसी का जान नहीं गया है। तथा वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन में बैठे एवं बाइक में बैठे सभी लोग घायल हो गया है। बताया जाता है कि घायलों में बाइक सवार भीखन यादव, छोटू यादव दोनों जमुआ थाना क्षेत्र के हरला निवासी है डिजायर वाहन सवार साकेत कुमार एवं शिवम कुमार दोनों तीसरी थाना क्षेत्र के खिजरी का रहने वाला है



