गिरिडीह : सोमवार को गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय गांडेय के सभागार में जिला प्रशासन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
जहां प्रखंड व अंचल कर्मी समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मुफ्ती सईद रामप्रसाद मुर्मू इस्माइल अंसारी ने भी किया रक्तदान।
इस दौरान रेड क्रॉस के डॉ सोहिल अख्तर टिम के साथ गांडेय स्वास्थ्य के टिम के देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन की गई.इस दौरान गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक बीडीओ निसात अंजुम सीओ मोहम्मद हुसैन अभिषेक सिंहा समेत कई मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए लगभग 40 यूनिट खून संग्रह किया।
इधर प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ब्लॉक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.रक्तदान शिविर महादान है रक्तदान करना



