जमुआ अंचल क्षेत्र के गैरमजूरवा जमीन पर जबरन भूमाफियाओं के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर शनिवार को नायकडीह धुरेता पंचायत के ग्रामीण ने प्रखण्ड मुख्यालय जमुआ में धरना दिया। इस मौके पर अंचलाधिकारी जमुआ को ग्रामीणों ने आवेदन दिया है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि नायकडीह मौजा के खाता संख्या 16 प्लाट संख्या 527 गैरमजूरवा परती कदीम किस्म जमीन शिवफिलिंग पेट्रोल पम्प से राय इंटरप्राइजेज दुकान तक भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है। कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इसकी अगुवाई जिप सदस्य सह भाकपा माले नेता विजय पांडेय कर रहे थे।



