गिरिडीह/गांवॉ : गांवॉ प्रखंड के ग्राम पंचायत खोटमनाय में आज दिन शनिवार को खलिहान में रखे हुए धान में अचानक आग लग जाने से लाखों की कीमत कि धान जल कर बर्बाद हो गया।भुक्तभोगी सेरूआ पंचायत के निवासी उमेश यादव ने बताया कि हम अपने खेत में धान लाने गए थे इसी क्रम में पता चला कि खलिहान में आग लग गई है जब तक हम आए तब तक आग पर काबू पा लिया था,पानी का व्यवस्था किए तब तक लाखों का धान जल चुका था, और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर गांवॉ बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह पहुंचे और खलिहान का जायजा लिया, उन्होंने दूरभाष के माध्यम से गावां सी ओ अविनाश रंजन से संपर्क कर उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित राशि विभाग द्वारा भुक्तभोगी किसान के खलिहान की जाँच कर किसान को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा देने का कार्य की बात कही। इस संबंध में जब उमेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी है।



