गिरिडीह : बेरगी निवासी सेवानिवृत शिक्षक राजवंश सिंह का बगीचा इन दिनों अमरूद के फल से लबालब भरा हुआ है। बगीचा में लगे लगभग 300 बिही छत्तीसगढ़ ब्रीड अमरूद का पेड़ में पूरी तरह से फल पक चुका है। इन्होंने बताया कि हम होम डिलीवरी भी अमरूद का सप्लाई करते हैं। वही जो लोग बिही ब्रीड का अमरूद खाना चाहते हैं वह हमारे बगीचे में आकर भी अमरूद खरीद सकते हैं।
राजवंश सिंह ने बताया कि शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद 6 साल पहले बगीचा शुरू किया आज आम अमरूद नींबू समेत कई तरह के हजारों पौधे तैयार हैं अलग-अलग सीजन के अनुसार सभी फल दे रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम पेड़ के जड़ों के पास कोई भी खाद और केमिकल का प्रयोग नहीं करते हैं। बगीचा में है खाद का निर्माण करते हैं और गोबर का उपयोग करते हैं।



