Aba News

डुमरी विधायक जयराम महतो ने स्कूल कॉलेजों का किया निरीक्षण शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन बनाये रखने का दिया निर्देश

गिरिडीह डुमरी : नवनिर्वाचित डुमरी विधायक जयराम महतो क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कॉलेजों का दौरा करके पठन पाठन व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं साथ ही शिक्षकों को विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन बनाये रखने का निर्देश दे रहे हैं जबकि विद्यालय में संसाधनों एवं शिक्षकों की कमियों को हर संभव पूरा करने का भरोसा दे रहे हैं।मंगलवार को विधायक जयराम महतो ने प्लस टू एसएसकेबी डुमरी एवं बेसिक स्कूल डुमरी पहुंचे जहां शिक्षकों ने बुके देकर स्वागत किया।डुमरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले सबसे युवा व अध्ययनरत विधायक को अपने बीच पाकर विद्यार्थी बहुत प्रफुल्लित हो रहे थे।वहीं विधायक भी विद्यार्थियों से अपनी पढ़ाई अनुशासनात्मक तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने की नसीहत दी। वहीं विधायक का कहना है कि शिक्षा से मनुष्य अपने हक अधिकारों को जान पाता है और उचित अनुचित की समझ रखता है।केबी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद सिंह

ने विद्यालय में कमरे,शिक्षक एवं बेंच डेस्क की कमी से विधायक को अवगत कराया जिसपर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि शिक्षण व्यवस्था में सुधार के दिशा में उनका विशेष फोकस है।इस दौरान शिक्षक रोशन कुमार पाण्डेय,फारूख अंसारी,गिरधारी महतो,देव मेहता,अन्नपुर्णा कुमारी,अपर्णा बास्के एसएमडीसी के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो सदस्य जगरनाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे।तत्पश्चात विधायक श्री महतो बेसिक स्कूल पहुंचे जहां स्कूल के सभी सहायक अध्यापकों ने विद्यालय में व्याप्त कमी की जानकारी देते हुए कम से कम 1 सरकारी शिक्षक का पदस्थापना कराने की अपील की साथ ही स्कूल की बाउंड्री ऊंचा कराने का आग्रह किया।विधायक ने मांगों पर पहल करने का भरोसा दिया।मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर महतो,प्रदीप कुमार, सीताराम महतो,प्रेमचन्द महतो, सुरेशचन्द्र रजक,प्रमोद कुमार,संजीत कुमार,वीणा कुमारी एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।विधायक ने असुबांध प्लस टु उच्च विद्यालय भी गये।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक त्रिवेणी महतो, राजेन्द्र महतो,मुख्तार आलम,संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें