गिरिडीह : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में गिरिडीह पुलिस ने शनिवार को सीमेंट के बोरे में छिपा का रखे तीन गोली सहित दो अवैध देशी कट्टा बरामद किया था। इस पूरे मामले के पड़ताल के बाद मंगलवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। जिसके बाद सत्यापन के क्रम में पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो अवैध देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बरामद किया गया, जिसके आधार पर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में धारा 25 (1-B) A/26 आर्मस एक्ट के तहत कांड सं0- 359/24 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह बात निकल कर सामने आई कि उक्त अवैध हथियार का प्रयोग जीतन कुमार दास द्वारा अशोक दास को अपनी मंगेतर से शादी करने से रोकने के लिए फंसाने के उद्देश्य से किया गया था। जिसके बाद पूरे मामले में गहनता से जांच की गई और उसके अलावा इस अवैध हथियार को लाने और इस मामले में संलिप्त डब्लू कुमार दास एवं मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



