पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू के निर्यात पर लगाए गए रोक का असर गिरिडीह में भी
गिरिडीह :पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू के निर्यात पर लगाए गए रोक का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है जिले वासियों को भी इसका असर पड़ा है बता दें कि गिरिडीह में बंगाल के आलू की कमी हुई है इसकी वजह से खुदरा आलू का दाम में बढ़ोतरी हो गई है बंगाल से आलू का सप्लाई नहीं होने के कारण खुदरा में बंगाल आलू ₹30 किलो यूपी का आलू 28 रुपए किलो और नया आलू 40 से 45 रुपए किलो मिल रहा।
इस बीच उत्तर प्रदेश का आलू बड़े पैमाने पर जिला के मण्डियो में पहुंचने लगा है जिससे ग्राहकों को कुछ राहत मिली है। वहीं हजारीबाग से भी नया आलू का सप्लाई शुरू हो गया है। आलू प्याज के थोक विक्रेता विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बंगाल के आलू की खपत गिरिडीह में अधिक है बंगाल से आलू का सप्लाई नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है हालांकि अभी भी चोरी छुपे कुछ ट्रक आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश से आलू की सप्लाई होने से आलू के थोक विक्रेताओं को भी राहत मिली है।



