Aba News

देश के टॉप थ्री थानों के लिए गिरिडीह के निमियाघाट थाना को गृह मंत्री अमित शाह से मिला अवार्ड, पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने लिया अवार्ड

गिरिडीह : अलग अलग केटेगरी में चयन गिरिडीह के निमियाघाट थाना के पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से निमियाघाट के लिए देश के टॉप तीन थानों में अवार्ड ग्रहण किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को शुक्रवार को दिल्ली में एक समारोह में ट्राफी प्रदान किया। इस दौरान गृह मंत्री के साथ एनएसएस अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। ट्राफी प्रदान करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी की पीठ भी थपथपाई, और शाबाशी भी दिया। फिलहाल, राणा जंग बहादुर सिंह गिरिडीह के नगर थाना में पोस्टेड है। कुछ दिनों पहले ही राणा जंग बहादुर सिंह को निमियाघाट से हटाकर नगर थाना भेजा गया था।

बताते चलें कि एक माह पहले ही गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना को देश के टॉप तीन थानों में अवार्ड देने के लिए चयन किया था। गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया में निमियाघाट थाना पूरे मापदंड पर खरा उतरा। इसमें सफाई के साथ थाने के हजात में रखने के लिए कैदियों के सफाई की खास व्यस्था के साथ अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार के खिलाफ कारवाई के साथ जनता से बेहतर संबध बनाए रखना समेत कई बिंदु शामिल थे। पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और पूर्व  थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने निमियाघाट थाना को गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया के लिए सारे केटेगरी को पूरा किया। पूर्व एसपी के कार्यकाल में ही निमियाघाट थाना को टॉप तीन थानों के अवार्ड के लिए एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने भेजा था। और गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद निमियाघाट थाना प्रभारी के दिल्ली जाने का निर्णय हुआ। लेकिन तब तक एसपी दीपक शर्मा का तबादला गिरिडीह से कर दिया गया। इसके बाद वर्तमान एसपी डॉक्टर विमल कुमार को गृह मंत्रालय और डीजीपी कार्यालय से पत्रचार किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें