गिरिडीह : सीसीएल क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा का खेल बदस्तूर जारी है .ताजा मामला चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समीप खाली पड़ी सीसीएल की जमीन पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं और प्लाटिंग कर उसे बेच कर चांदी काट रहे हैं |
न उन्हें प्रशासन का डर है न सीसीएल प्रबंधन का | इस बाबत महाप्रबंधक ने कहा की लगातार नोटिस किया जा रहा है, पुलिस के सहयोग से कार्यवाई की जाएगी | किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा |



