जमुआ := सोमवार को जमुआ बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम एवं गणेश कुमार सहायक अभियंता आकाश गुप्ता, के अलावे सभी कनिये अभियंता,पंचायत सचिव,जनसेवक,रोज़गार सेवक,स्वयंसेवक एवं बीएफटी आदि उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा कि सभी लोग अपने अपने पंचायत सचिवालयों को सुचारू रूप से क्रियाशील बनायें कहा कि कल से मेरा लगातार विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण एवं क्षेत्र भर्मण होना है,कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई कर्मी अनुपस्थिति पाए गए तो उसपर निश्चित कार्यवाई की जाएगी।कहा कि सभी कर्मी बायोमेट्रिक हाजरी बनाये,अब संबंधित कर्मियों का पेमेन्ट बायोमेट्रिक अटेंडेंसन के आधार पर दिया जाएगा।
समीक्ष बैठक में सर्वप्रथम इंदिरा आवास,पीएम आवास,अम्बेडकर आवास एवं अबुवा आवास का पंचायत वार समीक्षा किया समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक के लंबित सभी आवासों को दस दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया।



