गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे ई रिक्शा को युवाओं ने बाभनटोली के समीप पकडा । लोगो ने इस बात की सुचना नगर पुलिस को दी | पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और ई रिक्शा व चालक को नगर थाना ले गई। चालक से पूछताछ की गई ।
पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी गई। लोगो की माने तो ई रिक्शा में प्रतिबंधित मांस दोनो सीट में छिपाकर बरवाडीह कि ओर ले जा रहा था। इसी दौरान एक बच्चे को उसने टक्कर मार दी, तो स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया । इस दौरान जब ई रिक्शा से बदबू फैला, तो लोगो को संदेह हुआ और शक के आधार पर लोगो ने ई रिक्शा की जांच की तो सीट के नीचे प्रतिबंधित मांस दबा पाया। इस दौरान लोगो ने इस बात की जानकारी नगर पुलिस को दे दी ।



