गिरिडीह तिसरी : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंगचूरो गुरुवार को बंद रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यरत शिक्षक आए और हाजरी बनाकर वापस चले गए। जिसके कारण बच्चों को भी लौट जाना पड़ा।
विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ विद्यालय के अध्यक्ष सुबोध कुमार समेत सचिन कुमार पप्पू कुमार, शंकर कुमार यादव, दिलीप कुमार, उपेंद्र, रतन राय, लक्ष्मण राय, ब्रह्मदेव तुरी आदि
ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय के दो सहायक शिक्षकों पर लापरवाही और मनमानी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पांच शिक्षक कार्यरत है जिसमें से तीन इलेक्शन ड्यूटी में गए हैं। दो शिक्षकों के रहने के बावजूद भी गुरुवार को विद्यालय में ताला लटका रहा।
इस सम्बन्ध में तिसरी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक ऑनलाइन सीएल पर थे। यदि विद्यालय बंद था तो क्यों इसकी जांच की जाएगी।



