Aba News

भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने मुफस्सिल इलाको में किया तूफानी दौरा

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के मुफस्सिल इलाको में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इन्होंने मटरूखा कलुवाटांड शिव मंदिर, काली कोलहरीया चौक, महतोडीह बीच टोला, मटरूखा हरि मंदिर, मटरूखा काली मंडप, जमुनीयाटाँड़, मोहलीटांड़, नेठरो, बमूलवाटांड़ हरिजन टोला, राजा टोला खुरवाढाब, अकदोनी काली दुर्गा मंडप के पास, बदडीहा महावीर स्थान पसीटोला बदडीहा चौक, कोपा, गांधीनगर, योगीटांड़, सिकदारडीह हंडाडीह ठाकुर बाड़ी, मनिकलालो पीपल पेड़ के पास, हरि चक शिव मंदिर (परसाटांड़), परसाटांड़ कोयरी टोला, बक्सीडीह जोरबाद फागु दास घर के पास अभियान को गति दी गई। साथ ही हरिचक में रोटेरियन के साथ बैठक किया गया। इस दौरान निर्भय शाहबादी ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कहीं।

वही गिरिडीह विधानसभा सीट से कमल खिलाने का अपील किया। मौके पर मनोज सिंह,मटरूखा के मुखिया भाजपा नेता रविंद्र मंडल, इनोद साव,मनोज शर्मा,गंगाधर दास,शुभम पांडे,मनोज जोशी,उदय विश्वकर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें