Aba News

गिरिडीह के झारखंड धाम का 285 करोड से होगा चौमुखी विकास : अमित साह

भाजपा के हुए निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय, गृह मंत्री से सदस्यता लेते ही निरंजन ने बदले तेवर, कहा घर लौट कर अच्छा लगा

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक सह गृह मंत्री अमित साह के मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेकर धनवार के समाजसेवी निरंजन राय ने बाबूलाल मरांडी के समर्थन में एक बड़ा संकेत मिला। वही निरंजन राय के भाजपा में आने से गृह मंत्री खुद भी जोश में दिखे, और कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है लेकिन झारखंड में सतारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार की गलत नीतियो के कारण राज्य पिछड़ता जारहा है।

उन्होने कहा कि झारखड के विकास को राष्ट्रीय फलक पर शामिल करने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार बदलने की जरूरत है। श्री शाह शनिवार को धनवार विस प्रत्याशी बाबू लाल मरांडी के समर्थन मे आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि पिछली बार उन्होंने जनसभा में झारखंड धाम के विकास की चर्चा की थी । इस बार उन्हे खुशी है कि पीएम मोदी ने महादेव के इस पवित्र झारखंड धाम के विकास के लिए 285 करोड़ की स्वीकृत किया जिससे शिव के इस अनूठे धाम का चौमुखी विकास होगा।

चुनावी सभा मे ही झारखंड की हॉट सीटों में एक धनवार विस सीट पर भाजपा की जीत में संसय का माहोल बनाने वाले निर्दलिय निरंजन राय को भाजपा ने अपना बना ही लिया । धनवार मै भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मराड़ी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित साह ने निर्देशिय प्रत्याशी निरंजन राय के समर्थन का एलान किया । उन्हे पार्टी का पट्टा देकर सम्मनित किया । इस दौरान श्री राय ने कहा की वे भाजपा के थे और आगे भी रहेगे। मौके पर असम के सीएम हिंमता विश्व सरमा , केन्द्रीय मंत्री झारखंड भाजपा विस चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान , अन्नपूर्णा देवी , पूर्व सांसद – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय , छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ,अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी मौजूद थे।

 

दरअसल इससे पहले सियासी समर के बीच शनिवार को असम के सीएम झारखंड भाजपा विस के सह चुनाव प्रभारी हिंमंता विश्व सरमा और गोड्डा के सांसद निशीकांत .दूबे निर्देलिय निरंजन राय के घर पपीलो पहुँचे बातचीत की एवं राज्यहित में भाजपा के प्रदेश प्रमुख धनवार मे एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने का अनुरोध किया । लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद वे मान गये। जाते जाते असम के सीएम ने कहा वे भाजपा के थे भाजपा के है । बाद में भाजपा के दोनों नेता अपने साथ श्री राय चौपर में बैठाकर लेगये। गौरतलब है कि धनवार विधानसभा सीट ऐसी सीट है, जिस पर सबकी निगाहें हैं । चूंकि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी है ।

लेकिन बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करके भाजपा की परेशानी बढ़ गई थी। बताया जाता है कि निरंजन राय न सिर्फ संवेदक है इलाके के समाजसेवी भी हैं और इसलिए क्षेत्र में उनकी अच्छी है।भूमिहार जाति से आने वाले निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान होगा पहले भी गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन्हें मनाने पहुंचे थे लेकिन वे नही माने । लेकिन भाजपा ने राय को मनाने की कोशिश जारी रखी । फलतः भाजपा ने श्री राय को अपना बना ही लिया I लिहाजा, अब धनवार सीट पर भाजपा की चिंता कम हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें