सर जे सी बोस सी स्कूल ऑफ एक्सलेंस, गर्ल्स, गिरिडीह में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135 जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसकी शुरुआत विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुई शिक्षिका पपिया सरकार एवं मोहम्मद अख्तर अंसारी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बाल संसद द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए |
इस मौके पर बाल संसद के सभी पदाधिकारी एवं प्रत्येक कक्षा मॉनिटर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । वरीय शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ प्रसिद्ध साहित्यकार व दार्शनिक थे उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे । बच्चों को भी उनके बताएं मार्ग पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। इस शुभ मौके पर समस्त विद्यालय परिवार व B.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु भी शामिल रहे। आयोजन का समापन की घोषणा अनीता मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



