Aba News

250 से अधिक युवाओं ने JLKM की सदस्यता ग्रहण की, प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने सभी सदस्यो का किया स्वागत

गिरिडीह : JLKM प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के समक्ष गुरुवार को प्रधान चुनावी कार्यालय में 250 से अधिक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया।

इनमें मकाराम अली, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद शहज़ाद, मोहम्मद हसन, मंज़र इमाम, ऊजासम, अशरफ, तस्लीम, रिंकू कुमार, पिंटू, खुश कुमार राम, दिलीप, शाहीर, सोनू, अजय, मनोज, सूरज, अजय कुमार राम, सोनू राईन, कमल राईन, अरबाज़, फिरदौस, ताजुद्दीन, शोहैब आलम, ताज, अनवर, सैफ, आसिफ, आबिद, तौसीफ समेत कई  युवा शामिल थे। इस बाबत नवीन आनंद चौरसिया ने सभी भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि आशा करता हूँ कि जयराम महतो के सच्चे सिपाही के रूप में सभी आगे बढ़ेंगे। कहा कि पार्टी से प्रेरित होकर युवाओं ने पार्टी का दामन थामा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें