Aba News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

गिरिडीह : माननीय झालसा रांची एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, माननीय सचिव सोनम बिश्नोई के आदेशानुसार 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय मकतपुर में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलएडीसीएस के मोहम्मद फैयाज अहमद ने बताया की हर साल 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है यह  देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है बच्चे उन्हें बेहद पसंद थे इस कारण बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं बच्चों में उत्साह बढ़ाने का यह अच्छा मौका होता है अपने को कुछ कर दिखाने का जज्बा भी होता है। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रवि शर्मा एवं पुरुषोत्तम कुमार में भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन फ्रंट कार्यालय पी एल बी दिलीप कुमार ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एल वी अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, सुनील कुमार, शालिनी प्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें