तिसरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में भाजपा के एक कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लगाने के क्रम में 11 हजार वॉल्ट के तार की चपेट में आकर घायल हो गए.घायल कार्यकर्ता लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले रंजीत लहरी पिता धनेश्वर लहरी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रंजीत लहरी रविवार की दोपहर अपने घर की छत पर भाजपा का झंडा लगा रहे थे. इसी क्रम में झंडा छत के पास से गुजरे तार में सट गया. जिससे रंजीत लहरी को जोरदार झटका लगा और वह छत से नीचे गिर गया.
इधर इसकी सूचना मिलते ही भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे और आनन – फानन में घायल कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया. जहाँ प्रभारी डॉ. देवव्रत व अनीता टोप्पो ने उसका इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उच्च अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता उसे बेहतर इलाज के लिए ले गए.मौके पर भाजपा जिला मंत्री मनोज यादव,संतोष सिंह नीतेश यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, मुकेश प्रजापति , महताब अंसारी, अशोक सिंह मौजूद थे.



