Aba News

गिरिडीह के जेएलकेएम से विधानसभा प्रत्याशी नवीन आनंद ने पीरटांड़ के हरलाडीह में की विशाल जनसभा, लोगों का उमड़ा हुजूम

गिरिडीह : विस चुनाव में हार जीत का कारण बनने वाले पीरटांड़ के हरलाडीह मैदान में रविवार को गिरिडीह के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान जनसभा में नवीन आनंद चौरसिया के साथ पार्टी के सलमान, नागेंद्र चंद्रवंशी, रॉकी नवल शर्मा समेत कई नेता और हजारों की संख्या में समर्थकों में भीड़ जुटी। पार्टी के जनसभा बदलाव संकल्प सभा को मौके पर संबोधित करते हुए नवीन आनंद चौरसिया ने माफी मांगने हुए कहा कि जनसभा में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो का आना भी तय था।

लेकिन एन वक्त पर तबियत खराब रहने के कारण जयराम महतो नहीं पहुंच पाए। नवीन आनंद चौरसिया ने इस दौरान कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इस जनसभा का आयोजन किया गया है। कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार से राज्य कराह रहा है। लेकिन हेमंत सरकार पिछले पांच साल तक राज्य को लूटती रही। और सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू भी हेमंत सरकार के करीबी बनकर गिरिडीह को लूटते रहे। अब समय आ गया है कि हेमंत सरकार को सता से हटाकर जयराम महतो के नेतृत्व में राज्य की सता सौंपा जाए। इधर बदलाव संकल्प सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। जबकि सभा में खोरठा भाषा में गायक कलाकारों ने गीत के माध्यम से ग्रामीणों से नवीन आनंद चौरसिया को मतदान देने का अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें