कार्यक्रम के तहत गरहाटांड़,पाण्डेयडीह मैगजिनिया ,पाण्डेयडीह वर्मा टोला,पाण्डेयडीह मुख्या टोला, दुर्गा मण्डप के पास बजरंगबली मंदिर ,फुलजोरी स्कूल हनुमान मंदिर, शितलपुर चौक, जंगलपुर , बिरसा चौक, सिरसिया हरिजन टोला, सिरसिया मां छिन्नमस्तके मंदिर, सिहोडीह शंकर चौक में, सिहोडीह आम बागान कली मंदिर, चौधरीमोहल्ला, सिहोडीह गैस गोदाम मुस्लिम मोहल्ला हरिजन टोला, डॉ रितेश सिंह के क्लीनिक के पास, शिबू भैया के घर के पास शिव मोहल्ला, हरिचक हनुमान मंदिर के पास, मोसफडीह अर्जुन वर्मा के घर के पास, चंदनडीह वीरेंद्र पांडे के घर के पास, पासाटांड नोखलाल मोहल्ला घर के पास आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वहां के स्थानीय जनता से अपने लिए वोट अपील किए।
उन्होंने कहा की जनसम्पर्क के दौरान उन्हे क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । पिछली चुनाव मे गलती से इंडिया गठबंधन की जीत हुई और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता उसको इस बार दोहराना नहीं चाहती ।
इस बार चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष मे मतदान के जनता मे उत्साह है । कहा की हेमंत सरकार ने पिछले पाँच साल के कार्यकाल मे कोई नियोजन नीति नहीं बना पाई और इस बार 10 लाख नौकरी का झूठा वादा करना आरंभ कर दिया । ऐसे ही कितने लोकलुभावन वायदे करके फिर से सत्ता मे आना चाहती है। कहा की जनता ने इनके पाँच साल के कार्यकाल को देखा है और चुनावी वादों की वास्तविकता को समझ चुकी है । जनता इस बार उन्हे नकार चुकी है ।
उन्होंने कहा की इस बार एक बार फिर से प्रदेश मे भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी और गिरिडीह विधानसभा मे भी बड़े अंतर से भाजपा की जीत होगी और कमल खिलेगा ।
जनसम्पर्क कार्यक्रम मे साठु ठाकुर , मनोज सिंह, मण्डल अध्यक्ष खीरोधर दास ,अनिल वर्मा , सुरेन्द्र बर्मन , बनारसी ताँती , सुधीर यादव ,इनोद साव , गंगाधर दास, बाबलू दास ,मनोज जोशी ,चुनमून राम , सुरेश सिन्हा , कंपू यादव , अंजना मिश्रा, सोनिया कौशिक ,चौधरी दास , शिवनंदन राम , गोविंद तुरी समेत कई लोग उपस्थित रहे ।



