गिरिडीह:धनंजय सिंह ने बताया कि राज्य की गठबंधन की सरकार फिर से दोबारा बहुमत साबित करने जा रही है सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का जो निर्देश है हम सभी कार्यकर्ताओं को मानना है और गठबंधन धर्म का पालन करना है जिले के जिस विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं हम सभी को कमेटी बनाकर उनको जीतने का काम करना है।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिले में एक भी सीट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।बैठक में प्रो कमल नयन सिंह, प्रो मंजूर अंसारी, योगेश्वर महत्ता, पोरेस मित्रा, सद्दाम, सुलेमान अख्तर, नसीर, सब्बीर आलम, नद्दीम,विनोद पासवान, सगाफ, राजीव रंजन सहित कई लोग थे



