Giridih: भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने गिरिडीह विधानसभा मुफफस्सिल क्षेत्र में शुक्रवार को सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया । आज के कार्यक्रम के तहत फुल्ची महेशपुर,हजारीबाद ,भरकट्टा सलिया पहरी,करमाटांड़,नावाडीह कोल्हरिया ,चुंगलो ,खेशमी ,बल्हो ,जसपुर,पुरना नगर ,टिकोडीह के क्षेत्रों मे जनसम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को गिरिडीह विधानसभा मे होने वाले मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने का अपील किया । साथ ही उन्होंने EVM मशीन के 2 नंबर कमल फूल छाप पर बटन दबाकर अपने लिए आशीर्वाद मांगा ।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के बॉर्डर एरिया में डेमोग्राफिक बदलाव होना चिंता का विषय है और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। यहां के संसाधनों ,झारखंड के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर घुसपैठिये डाका डाल रहे हैं। यहां के लोगों की जमीनो पर येन केन कब्जा किया जा रहा है। कहा कि पांच सालों में सरकार ने प्रदेश की व्यवस्था चलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना सकी । परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहा है ,परीक्षाएं रद्द हो रही है । युवाओं का आज भी प्रदेश से दूसरे राज्यों में पलायन हो रहा है। वहीं गिरिडीह विधानसभा को लेकर कहा कि सरकार और इनके प्रतिनिधि ने पांच साल केवल घोषणाओं में बीता दिया । जो काम हमने अपने कार्यकाल में किए उनको जनता आज भी याद करती है और उससे लाभांवित है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सभी वर्गों का विशेष रूप से महिला शक्ति का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है और इस चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। जनसम्पर्क कार्यक्रम मेंअनूप सिन्हा , दीपक पंडित , मनीलाल साहू, रंजीत राय, संतोष शर्मा , रजकिशोर साव समेत कई लोग उपस्थित रहे ।



