गिरिडीह
लोक आस्था और निर्जला उपवास के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को गिरिडीह के बाजारों में भीड़ उमड़ी। शहर का कोई ऐसा चौक नहीं जो सारा दिन खरीदारी की भीड़ से जाम नहीं रहा हो। एक तरफ शहर में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। छठ वर्ती के परिवार के सदस्य आज शाम होने वाले खरना लोहड़ा पूजा के समानों की खरीदारी में व्यस्त दिखी। कोई लोहड़ा पूजा के लिए दूध लेता दिखा। तो कोई खीर बनाने के लिए चावल की खरीदारी करते दिखें।
जबकि फल में सेब, नारंगी, केला, नारियल, गन्ना की खरीदारी करते खरीदार दिखाई पड़े। कमोबेश, आस्था के इस महापर्व को लेकर हर कोई व्यस्त दिखा। जबकि लोहड़ा पूजा के लिए सिंदूर के साथ पूजा के समान और मिट्टी के दिए से लेकर लोग प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के बर्तन की खरीदारी में व्यस्त दिखे। मौके पर बांस से बने सूप, टोकरी की खरीदारी करते लोग दिखे। सारा दिन बाजार खरीदारों की भीड़ से भरा रहा। फुटपाथों में लगे फल दुकान के ठेले, पूजा दुकान के ठेले में लोग मोलभाव कर खरीदारी करते दिखे। हालाकि विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद, बजरंग दल, नवयुवक माहुरी समाज के साथ गिरिडीह तैलिक साहू समाज द्वारा नो लॉस नो प्रॉफिट पर दुकान लगाकर फल के साथ नारियल बेचे जा रहे थे। और इन स्टालों में हजारों की संख्या में लोग जुटे। और फल की खरीदारी करते दिखे ।



