गिरिडीह: नगर थाना इलाके के साईं धाम मार्ग स्थित सवेरा सिनेमा हॉल के ठीक बगल गुरुवार की रात पानी टंकी के गोदाम में भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार रॉकेट की चिंगारी से पहले सूखी झाड़ी में आग लगी उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और पास मे स्थित पानी टंकी के गोदाम मे रखी पानी की टंकी धू धू कर जल गई। इस दौरान आग की लपटे देख लोग जमा हुए और दमकल को सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोग अपने स्तर से भी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। वहीं सूचना के करीब आधे घंटे विलंब से दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों रुपए की पानी की टंकी जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने की सूचना पर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन बरनवाल की जमीन पर अशोक बरनवाल के द्वारा पानी टंकी का स्टॉक खुले में रखा जाता था। कुछ लोग किसी रिंकू बरनवाल का भी नाम ले रहे थे। हालांकि मालिक का नाम स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं हो पाई है। गनीमत थी कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आग फैलती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।



