खोरीमहुआ: पैसेंजर बनकर ऑटो को लूटने वाले मामले का पुलिस ने उद्भेदन महज 48 घंटे में कर दिया है। घटना में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने तीसरी थाना में प्रेस वार्ता कर बुधवार को पूरी जानकारी दी। बताया गया की कोडरमा जंक्शन से गांवा के लिए अपराधी ने वाहन को रिजर्व किया था। यह मामला 26 अक्टूबर की रात 1:30 बजे की है। कोडरमा रेलवे स्टेशन से निकले चार लोगों ने राजस्थान न. की एक ऑटो को गांवा चलने के लिए रिजर्व किया। उनके साथ एक बाईक पर सवार दो लोग भी थे। अंजान ऑटो चालक ने उन चारों पैसेंजर को अपनी गाड़ी में बिठाया और गांवा की ओर चल दिया। डोरंडा – गांवा मुख्य मार्ग स्थित हथियागढ़ जंगल के पास उन पैसेंजरों ने ऑटो रुकवाया जिसके बाद उन चारों ने बाईक सवार दो लोगों के साथ मिलकर ऑटो चालक सह मालिक के साथ मारपीट कर 4500 रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया और ऑटो लेकर फरार हो गया। जिसके बाद ऑटो चालक ने पहले गांवा थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पर गांवा व तिसरी पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात में जुट गई।
गिरफ्तार अपराधियों में श्रवण कुमार, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, नितीश राजवंशी, अमित कुमार वहीं गांवा थाना क्षेत्र के करन कुमार, जितेंद्र यादव और अरविन्द तिवारी शामिल है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



