गिरिडीह : पंचम्बा थाना क्षेत्र के नवदीप नर्सिंग होम अस्पताल में राजेंद्र नगर निवासी एक गर्ववती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।.मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक का नाम प्रीति देवी है और वो राजेंद्र नगर पुलिस लाइन की रहने वाली है ।
रात में दर्द उठा था तो उनको सदर अस्पताल ले जाया गया।जब हालत बिगड़ी तो किसी सहिया के कहने पर वंहा से नवदीप नर्सिंग होम ले गए ।सुबह चार बजे भर्ती कराया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वंही गुस्साई परिजन हो हंगामा करने लगे।हंगामा की सूचना मिलने के बाद पंचम्बा पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी ।



