Aba News

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन ,कुल 40 यूनिट ब्लड संग्रहित

गिरिडीह. सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित लंकास्टर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने फीता काटकर किया. इस शिविर में कुल 40 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया. सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा , सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया.

रक्तदान करने वालों को जीएम के हाथों शिल्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि गिरिडीह कोलियरी की ओर से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. आज 40 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया. उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों सहित जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है सीसीएल के चिकित्सक डा. परिमल सिन्हा ने कहा कि हर तीन माह के अंतराल में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा सहित कई कर्मियों ने रक्तदान किया. इस शिविर को सफल बनाने में डा. परिमल सिन्हा, डा. सोहेल अख्तर, डा. तारकनाथ देव, डा. एस मेहरा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार, मदनलाल विश्वकर्मा, निकिता गुप्ता, सीसीएल अधिकारी रमेश कुशवाहा, अनिल कुमार पासवान, कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन, एसपी आर्या, प्रतिमा कुमारी, सुनीता सिंह सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें