गिरिडीह : सरिया थाना अन्तर्गत ग्राम सरियाखुर्द में महादेव मंडल, पिता केहर मंडल के घर एवम् बड़ी से 4000 किलो जावा महुआ और 100 लीटर महुआ चुलाई शराब को जप्त कर विनष्ट किया गया ।
निमियाघाट थाना अंतर्गत ग्राम चपरखो में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम 1.पच्चू साव पिता स्वर्गीय बोधि साव सा0- चपरखो के करकेट के मकान में ड्रम में कुल 250 किलो जावा महुआ एवं 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त करने के पश्चात विनष्ट किया गया। हीरोडीह थाना अन्तर्गत SST चेकपोस्ट में 1,50,000/ (एक लाख पचास हजार रुपया ) नगद जप्त कर अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है। मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर गाँव से करीब 60kg जावा महुआ और 10 लीटर अवैध चुलाई शराब विनष्ट किया गया I
.



