बिरनी/गिरीडीह: बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के ख़रीडीह पंचायत के ख़रीडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में तनाव बना है जिसको लेकर शांति भंग होने की स्थिति में प्रशासन ने धारा 163 लगाई है।बतादें की बिरनी के ख़रीडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में तनाव की स्थिति है जिसमे प्रथम पक्ष से बिरंचि सिंह व रामनारायण सिंह तथा दूसरे पक्ष से महेश सिंह राजेश सिंह व बसन्त सिंह शामिल हैं।जिसका खाता न0 208 प्लाट न0 2189 रकवा 33 डी0 मधे 28 डी0 है।जिसका वाद संख्या 158/24 बिरनी अंचलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल दण्डाधिकारी बगोदर सरिया ने यह करवाई किया है।ताकि गांव में शांति बनी रहे।



