गिरिडीह :-प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में दो पालियों में मतदान कर्मीयों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण केन्द्र पर दो पालियों में 2100 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण अवधि में प्रत्येक कर्मियों को EVM परिचालन का प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी कर्मियों ने स्वयं EVM के तीनों भागों यथा, BU, CU एवं VVPAT को जोडना सीखा। प्रशिक्षण में प्रतिभागी मतदान कर्मियों के द्वारा QR कोड स्कैन करके ऑनलाईन आकलन में भाग लिया , जिसके परिणामों के आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी।



