Aba News

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ झारखण्ड – बिहार की पुलिस संयुक्त कार्रवाई, ड्रोन कैमरे के जरिये शराब को खोज भट्टियों को किया गया नष्ट

गिरिडीह. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गिरिडीह पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी अंतर्गत कारीपहरी क्षेत्र के घने जंगलों में संचालित महुआ शराब की भट्ठीयों पर ड्रोन की मदद से झारखण्ड और बिहार के उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नष्ट की. छापेमारी में अवैध संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ व भट्ठी को नष्ट किया गया. साथ ही 6000 किलोग्राम जावा महुआ और 350 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया. इसके अलावे अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कुल 5 अभियुक्तों के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया. बताया गया कि पुलिस की नज़र से छुपाकर शराब माफियाओं द्वारा बीहड़ व घने जंगलों में शराब की भट्ठीयां संचालित की जा रही थी, ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे. लेकिन दोनों राज्यों के उत्पाद विभाग और पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पहले जंगल में संचालित भट्ठीयों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद वहां छापेमारी की गई. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन कर रहे थे. वहीं छापेमारी दल में लोकाय थानाप्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी निरज कुमार के अलावे बिहार के नवादा जिले के उत्पाद अवर निरीक्षक शशिभूषन कुमार और नीतिश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें