गिरिडीह. हर साल की तरह इस साल भी आरएनपीएल क्लब का डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धूमधाम के साथ किया जायेगा. इस बार टूर्नामेंट का आगाज 23 अक्तूबर से किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी कल्ब के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार ने दी. बताया गया की टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 अक्टूबर की सुबह 9 बजे राजेंद्र नगर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में किया जाएगा और इस टूर्नामेंट का समापन 27 अक्टूबर को रात्रि मैच के साथ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कल्ब के सभी सदस्य दिन-रात सराहनीय भूमिका निभा रहे है. कहा की यह टूर्नामेंट टेनिस क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही इस टूर्नामेंट के सभी मैच का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है जिसका मैच फिक्चर की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में क्लब वाइस प्रेसिडेंट प्रेम साव, विवेक सिन्हा ,बबलू कुमार, कर्मवीर पांडेय, प्रमोद दयाल,पंकज साहू ,बादल सिंह, प्रकाश कुमार, तरनजीत सिंह खालसा,अभिषेक आनंद,चंदन पांडेय,सूरज पांडेय,परिचय पांडेय,मेराज खान, शम्स आलम, अविनाश यादव,अमित सिंह,करण कुमार आदि शामिल है.



