गिरिडीह. गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी टोल प्लाजा के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक निमियाघाट थाना इलाके के इसरी के देवराडीह के कंरबा गांव का रहने वाला हीरा लाल महतो था. घटना के बाबत बताया गया की बीती रात को हीरालाल अपनी बाईक से बगोदर से वापस इसरी लौट रहा था. इसी दौरान युवक की बाईक ओवरलोडेड कंटेनर की चपेट में आ गयी और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर घटना के बाद मृतक में परिजनों क रो- रो कर बुरा हाल है.



