बिरनी: प्रखंड अंतर्गत ग्राम तुलसीटांड़ के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्डधारियों ने विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो से राशन सामग्री नहीं देने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर ने विगत तीन महीनों से राशन नहीं दिया है। पूर्व विधायक ने इस बारे में त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारीयों से वार्ता कर राशन सामग्री दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही अधिकरियों ने कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. मौके पर भाजपा नेता महेश मिश्रा, मुखिया सह वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुंवर नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय, राम कृष्ण वर्मा, विनोद यादव,अमित आनंद, प्रकाश साव सहित सेकेंडों महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।



