गिरिडीह: मानव सेवा परिवार द्वारा संचालित श्री नारायण सेवा भवन का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस भवन का उद्घाटन डॉ राम रतन केडिया द्वारा किया गया।
यह भवन आज समाज को समर्पित किया गया। आने वाले समय में इस भवन में सभी लोग अपने कोई भी मांगलिक कार्य कर पाएंगे और मानव सेवा परिवार का संकल्प है कि इस भवन में मानव सेवा के कार्य भी किए जाएंगे और जो भी सहयोग होगा वह मानव सेवा परिवार द्वारा किया जाएगा।
इस संस्था के अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा कि इस भवन में और भी कार्य करना है जो कि जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस भवन को बनाने में सचिव रोहित जालान कोषाध्यक्ष अशोक केडिया एवं नारी शक्ति मानव सेवा परिवार का भी काफी सहयोग रहा और आगे भी रहेगा।
इस मौके पर सदस्य डॉ बीके झा, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शंकर लाल सिंघानिया, राजेंद्र बगड़िया, विजय जालान, राकेश मोदी, शुभम केडिया, पिंटू भूधोलिया बलराम, गोएनका उपस्थित थे।



