गिरिडीह: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज गिरिडीह पहुंचे. यहां नए परिषदन भवन में कार्यकर्ताओं ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मुख्य रूप से गांडेय से भाजपा की प्रत्याशी मुनिया देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे. पत्रकारों से बात करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि झारखंड में लोग हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त हो गए हैं और इस चुनाव में झारखंड की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा और इंडिया के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सब जगह यह कहते फिर रहे हैं कि चुनाव में भाजपा के बाहरी नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो ऐसे में बाहरी नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा का झारखंड के बाहर दूसरे राज्यों में कोई अस्तित्व ही नहीं है तो बाहर से नेता कैसे आएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.



