राजधनवार थाना क्षेत्र के चट्टी स्थित गोविंदपुर नदी के किनारे शनिवार देर शाम को धनवार पुलिश ने गुप्त सुचना के आधार छापेमारी अभियान चला कर शराब भट्टी को नष्ट किया ।तथा पांच सौ लीटर के नो टैंक में कुल पैतालीस सौ किलो फुल रहे जावा महुवा को नष्ट किया ।
भट्टी नदी के किनारे सुनसान जगह में संचालित था।प्राप्त सुचना के आधार पर स्थानीय निवासी गोविंद साव की भट्टी बताया जा रहा है ।तथा यह भी बताया जा रहा है कि नदी के किनारे सुनसान जगह पर भट्टी रहने के कारण भट्टी के पास पुलिस वाहन नही पहुँच पाई ।जब पुलिस वाहन खड़ा कर भट्टी के पास छापेमारी करने के लिए गया तब तक भट्टी संचालन में संलिप्त कुछ लोगो ने पुलिस वाहन के चक्का की हवा निकाल दिया तथा वाहन को छतिग्रस्त कर दिया ।हालांकि वाहन छती के मामले में पुलिश चुप्पी साधी हुई है ।
इस बाबत थाना प्रभारी सतेंद्र पाल ने बताया कि चट्टी के पास महुवा शराब की भट्टी संचालित होने की गुप्ता सुचना मिली थी।इसके बाद अपने टीम के साथ छापेमारी की गई।जहाँ लगभग पैतालीस सौ लीटर जावा महुवा नष्ट किया गया।
टीम में ए एस आई अशोक मंडल,वशिम अकरम खान के अलावे पुलिश बल के जवान शामील थे।



