Aba News

वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग)-सह-अपर समाहर्ता, बिजय सिंह बिरुआ की अध्यक्षता में मीडिया कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक

गिरिडीह. वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग)-सह-अपर समाहर्ता, बिजय सिंह बिरुआ की अध्यक्षता में मीडिया कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के द्वारा सभी अधिकारियो व कर्मियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा अपने पक्ष में मतदान हेतु प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य मामलों की गतिविधियों के संचालन एवं निगरानी का कार्य करेगी। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्य प्रणाली एवं कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल आदि पेड न्यूज पर निगरानी रखनी होगी। नियमित समाचार पत्र की कतरन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह फेक न्यूज/चुनावी पोस्ट/वीडियो आदि की भी जांच करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपरोक्त के आलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त समेत जिला जनसंपर्क कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें