Aba News

अवैध जावा महुवा कारोबार के खिलाफ पुलिस का छापा, 1100 केजी जावा महुआ के साथ भारी मात्रा में महुवा शराब नष्ट, धंधेबाजों में मचा ह्ड़कंप

गिरिडीह. विद्यानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस के द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कऱ 1100 केजी जावा महुआ के साथ भारी मात्रा महुआ शराब को नष्ट किया है.

इस बाबत एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छापामारी अभियान चलाकर हिरोडीह थाना अंतर्गत ग्राम रेम्बा में 300 केजी जावा महुआ को नस्ट किया गया, हरलाडीह ओपी क्षेत्र में छापामारी अभियान पलमाटोला हरदीबेडा से 620 केजी जावा महुआ को नस्ट किया गया, जमुआ थाना क्षेत्र के छगनाडीह गांव में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी की गई, छापामारी के क्रम में सुरेश पंडित के घर से 30 प्लास्टिक के डब्बा में जावा महुआ एवं खेत में 10 प्लास्टिक के डब्बा में जावा महुआ कुल 200 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया. इसके शराब बनाने वाली भट्टी एवं उसके सामग्री को भी विनिष्ट किया गया, वंही पीरटांड थाना क्षेत्र के करपतारडीह में 200 केजी जावा महुआ को नष्ट किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें