Aba News

गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल सीमावर्ती गांव सुईगाम से बनासकांठा को 358 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे भेंट

गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल सीमावर्ती गांव सुईगाम से बनासकांठा को 358 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे भेंट गांधीनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उत्तर गुजरात के सीमावर्ती गांव सुईगाम से गुरुवार को एक ही दिन में बनासकांठा को 358.37 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की भेंट देंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह 10 बजे सुईगाम पहुंचेंगे और वहां गुजरात राज्य सड़क परिवहन (एसटी) निगम द्वारा 1.83 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित बस अड्डे का लोकार्पण करेंगे। वे एसटी निगम द्वारा आगामी समय में नागरिकों की सेवा में कार्यरत की जाने वाली 1,963 नई बसों के प्रथम चरण में 11 नई बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, सीएम भूपेंद्र पटेल नडाबेट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनासकांठा जिले में स्वास्थ्य, सड़क एवं भवन, शिक्षा, ऊर्जा आदि विभागों के 55.68 करोड़ रुपए के कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 302.69 करोड़ रुपए के कार्यों का ई-शिलान्यास संपन्न करेंगे। राज्य सरकार ने सुदूरवर्ती-दूरदराज गांवों के बच्चों को भी स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली क्लासरूम का निर्माण प्रारंभ किया है। गुरुवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बनासकांठा में नवनिर्मित ऐसे 45 नए क्लासरूम्स का लोकार्पण तथा 54 का शिलान्यास भी होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनासकांठा जिले के गांवों में गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से अनुमानित 29 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 66 केवी के तीन सब स्टेशनों का लोकार्पण तथा दो सब स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। सीएम भूपेंद्र पटेल इन विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद नडाबेट बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ संवाद-मुलाकात करेंगे और नडेश्वरी माता के मंदिर में पूजन-दर्शन भी करने वाले हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी तथा बनासकांठा जिला प्रभारी एवं उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और पदाधिकारी सहभागी होंगे। –आईएएनएस एसके/एबीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें