झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने बिरनी क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि शाखाबरा पंचायत के अंतर्गत ग्रायनडीह से परतापुर को जोड़ने वाली सड़क की मांग लंबे समय से लंबित थी, जो उनके पत्र के बाद विभाग द्वारा मंजूर कर जल्द पूरी होने की संभावना है।
इसके साथ ही, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता गिरिडीह से सड़क निर्माण की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। प्रतिवेदन मिलने के बाद केंदुआ एवं शाखबरा पंचायतों में कई बहुप्रतीक्षित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत कर विकास को गति मिलेगी।



