समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत कई विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने पीएम किसान सम्मान निधि, डेयरी योजना, पशुधन विकास, मत्स्य पालन, केज कल्चर, अर्बन फार्मिंग और संरक्षित फूलों की खेती जैसी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पेंडिंग आवेदनों का शीघ्र निपटारा और कृषि ऋण माफी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का आदेश दिया। मत्स्य विभाग को बायोफ्लॉक तकनीक को अपनाने और आदिम जनजातियों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई। साथ ही उद्यान विभाग को नर्सरी विकास, संरक्षित फूलों की खेती और अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने को कहा गया। उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभागीय समन्वय और जवाबदेही पर बल दिया। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



